ब्राजील के लिए दोस्ताना मैच में नहीं खेलेंगे अगुस्तो
रियो डे जनेरियो, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| चीन सुपर लीग में बीजिंग गुओन से खेलने वाले मिडफील्डर रेनाटो अगुस्तो अमेरिका और एल साल्वाडोर के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच के लिए ब्राजील की अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
सामचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्राजील फुटबाल संघ (सीबीएफ) के हवाले से बताया कि 30 वर्षीय मिडफील्डर निजी कारणों से अमेरिका में होने वाले मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
अगुस्तो ने कहा, मैंने ईदू गैस्पर (राष्ट्रीय टीम के संयोजक) और टीटे (कोच) से बात की और अपने कारण बताएं। मुझे हमेशा अपने देश के लिए खेलने पर गर्व महसूस होता है लेकिन अभी मुझे अपनी निजी समस्या को हल करने पर ध्यान देना होगा।
ब्राजील वाशिंगटन में सात सितंबर को अमेरिका और उसके चार दिन बाद एल साल्वाडोर का सामना करेगी। अगुस्तो इस वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप में ब्राजील की टीम का हिस्सा थे।