IANS

रक्षामंत्री ने कश्मीर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया

श्रीनगर, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के सीमावर्ती जिले में स्थित अग्रिम चौकियों का दौरा किया और सीमांत इलाके में तैनात सैनिकों से बातचीत की।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान में कहा कि उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी थे, जिनकी अगवानी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, सेना के उत्तरी कमान के कमांडर एवं लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट और चिनार कोर के कमांडर ने की।

उन्होंने कहा, उन्हें अभियान की तैयारियों और घुसपैठ रोधी ग्रिड के संबंध में कमांडरों ने जानकारी दी।

सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने नियंत्रण रेखा पर चौबीस घंटे सतर्क रहने के लिए सैनिकों के उच्च मनोबल और दक्षता की सराहना की।

बयान में कहा गया है, उन्होंने दुश्मन ताकतों के घृणास्पद मनसूबों को हराने के लिए किसी भी स्थिति में सतर्क रहने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

बयान में कहा गया है, रविवार शाम उन्होंने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ श्रीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के साथ कश्मीर घाटी में सुरक्षा हालात पर चर्चा की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close