अधिक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर सकता है इंडोनेशिया
जकार्ता, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| एशियाई खेलों के 18वें संस्करण के सफल आयोजन के बाद इंडोनेशिया अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का भी अयोजन कर सकता हैं।
एशियाई खेलों की अयोजन समिति के अध्यक्ष एरिक थोहिर ने यह जानकारी दी। थोहिर ने यहां शनिवार को कहा, हम चाहते हैं कि हमारे विभिन्न खेल संघों के अधिकारी अन्य अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप की मेजबानी करने की प्रक्रिया शुरू करें क्योंकि इंडोनेशिया के पास अब विश्व स्तरीय आयोजन स्थल हैं। हमारे पास घुड़सवारी, नौकायन और फुटबाल की मेजबानी करन के लिए बेहतरीन आयोजन स्थल हैं।
उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर इंडोनेशिया, जापान और फिलिपींस के साथ मिलकर 2023 एफआईबीए बास्केटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी कर सकता है।
थोहिर ने कहा, इंडोनेशिया के पास कई बेहतरीन स्टेडियम थे जिसकी सही से देखभाल नहीं की गई क्योंकि देश में अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन बहुत कम होते थे। हमें अधिक टूर्नामेंट का अयोजन करना सीखना होगा।
एरिक थोहिर इंडोनेशिया की ओलम्पिक समिति के भी अध्यक्ष हैं।