IANS

नेशनल चैम्पियनशिप में होंडा के राइडरों का जलवा

चेन्नई, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| इदेमित्सु होंडा टेन-10 रेसिंग टीम के पांच राइडरों ने इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी) के राउंड तीन के रेस-2 में रविवार को अपने-अपने वर्ग में जीत दर्ज की।

यहां मद्रास मोटर रेस ट्रैक (एमएमआरटी) में हुए इस रेस-2 में सुपर स्पोर्ट 165 सीसी वर्ग में सरथ कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं प्रो स्टॉक 165 सीसी वर्ग में मिथुन कुमार पीके दूसरे और सेंथिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

राउंड-3 का यह दूसरा रेस पिछले रेस के मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सुपर स्पोर्ट 165 सीसी वर्ग में सरथ पहले पीछे चल रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने शानदार फार्म दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। शनिवार को तीसरे स्थान पर रहने वाले एस मंथाना रविवार को दुर्भाग्य तरीके से दुर्घटना का शिकार हो गए।

प्रो स्टॉक 165 सीसी में मिथुन होंडा के एकमात्र राइडर रहे, जिन्होंने इस सप्ताह राउंड-3 में दो बार जीत दर्ज की। वह रविवार को दूसरे नंबर पर रहे।

होंडा सीबीआर 150 आर टैलेंट कप वर्ग में रेस-3 में 14 साल के मोहम्मद मुकैल ने जीत दर्ज करने के साथ इस सप्ताह अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने इससे पहले रेस-1 और रेस-2 में भी जीत का परचम लहराया था। मुकैल का इस सीजन यह कुल पांचवीं जीत है।

होंडा सीबीआर 150 आर टैलेंट कप वर्ग में रेस-3 में मुकैल पहले, आनंधु केके दूसरे और चरन टी तीसरे नंबर पर रहे। होंडा टैलेंट हंट के लिए 16 में से नौ राइडरों के लिए का अब तक चयन किया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close