Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश : शराब के नशे में सबसे ज्यादा लड़खड़ा रहे लखनऊ पुलिस के कदम

लखनऊ। शराब हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हैं। ये बात हम सभी लोगों को पता हैं लेकिन कुछ लोग शराब पीना नहीं छोड़ सकते हैं। शराब पीकर तमाशा करना, गाली देना ये लोगों के बीच आम बात हो गयी हैं। अभी हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी संभाले नहीं संभल रहा था। जिनके भरोसे हम लोग हैं वहीं ऐसी हरकत कर रहे हैं। जब ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत रहने वाले पुलिस कर्मियों की लिस्ट आई तो हमारा शहर लखनऊ लिस्ट में टॉप पर था। यह बात पुलिसवालों के लिए बहुत ही शर्मसार कर देने वाली हैं।

जनता में पुलिस की छवि खराब होते देख आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडे ने लखनऊ समेत अपने रेंज के सभी छह जिलों के एएसपी को शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने के लिए लगाया था, जिसके बाद लखनऊ रेंज के सभी छह जिलों में ऐसे 1396 पियक्कड़ पुलिसकर्मी चिन्हित किए गए हैं जिन्हे जनता से खराब व्यवहार के चलते सजा भी मिल चुकी है। बावजूद इसके ये पुलिसकर्मी वर्दी में शराब के नशे में धुत मिले।

लखनऊ जिले में शराब पीने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या सबसे अधिक है। यहां 350 शराबी पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया गया है। इसके बाद नंबर आता है रायबरेली का जहां 291 वर्दीधारी शराब के नशे में ड्यूटी करते पकड़े गए हैं। इसके बाद उन्नाव (268), लखीमपुर खीरी (240), हरदोई (143), सीतापुर (104) का नंबर आता है।

आईजी रेंज सुजीत कुमार पांडे ने कहा कि “इन शराबी पुलिसकर्मियों को सुधारने का एक मौका दिया जाएगा। अगर ये दोबारा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पकड़े जाते हैं तो इनके खिलाफ निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्यवाही की जाएगी।”

हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘आज की खबर’ के संवादताता ने इस मुद्दे पर पूर्व आईजी एन के श्रीवास्तव से बात की –

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close