सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता मॉडल करेगी सिविल सेवा की तैयारी
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)| बैंकॉक में दिसंबर में होने वाली मिस यूनीवर्स-2018 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही मुंबई की नेहल चुदासमा का कहना है कि प्रतियोगिता के बाद वे सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करेंगी। यामाहा फैसिनो मिस दिवा मिस यूनिवर्स 2018 की विजेता नेहल का कहना है कि सौदर्य प्रतियोगिता की पिछली विजेताओं की तरह बॉलीवुड में जाने की उनकी कोई योजना नहीं है।
नेहल ने आईएएनएस को फोन पर दिए साक्षात्कार में कहा, मैं सौंदर्य प्रतियोगिता के बाद भारतीय सिविल सेवा में जाने की तैयारी करूंगी जो मेरा लक्ष्य है। मेरी फिलहाल बॉलीवुड जाने की कोई योजना नहीं है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने शुक्रवार रात मुंबई में ग्रांड फिनाले का विजेता घोषित किया जबकि मिस दिवा यूनीवर्स इंडिया 2017 श्रद्धा शशिधर ने एनएससीआई डोम में उनकी सफलता पर उन्हें ताज पहनाया।
नेहल को शारीरिक व्यायाम, एथलेटिक्स, डांसिंग और खाना पकाना पसंद है।
क्या वे शुरू से ही सौंदर्य प्रतियोगिता जीतना चाहती थीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मैं गुजराती परिवार से हूं इसलिए मॉडलिंग इतना आसान नहीं है। ऐसा करने वाली मैं अपने परिवार की पहली सदस्य हूं। इसके अतिरिक्त, मेरे लिए यहां तक आना बहुत मुश्किल रहा क्योंकि 13 वर्ष की उम्र में मैंने अपनी मां को खो दिया और इसके लिए अपने पिता को मनाना बहुत मुश्किल रहा है। लेकिन अब जब मैं यहां आ गई हूं तो वे मान गए हैं और मुझ पर गर्व करते हैं।
उनकी प्रेरणा पूछने पर उन्होंने कहा, अब तक भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं सभी सुंदरियां उनकी प्रेरणा हैं क्योंकि वे सभी महिलाएं दूसरी महिलाओं से बढ़कर थीं लेकिन मैं लारा दत्ता को अपना सबसे अच्छा मार्गदर्शक बताऊंगी।
उन्होंने कहा, भारत ने पिछले 18 साल से मिस यूनीवर्स का खिताब नहीं जीता है इसलिए मैं इसके लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हूं।