Main Slideउत्तराखंड

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक का उद्घाटन

सीएम त्रिवेन्द्र ने चार खाताधारकों को वितरित किया क्यू आर कार्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का शुभारम्भ किया। आईपीपीबी की शुरूआत देशभर में 650 शाखाओं3250 पहुंच केन्द्रो (एक्सेस प्वाइंट) से की जा रही है। आईपीपीबी की टैग लाइन आपका बैंक, आपके द्वार है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को जीपीओ देहरादून में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) देहरादून शाखा का उद्घाटन किया। चार खाताधारकों को क्यू आर कार्ड वितरित किये व इसके लोगो को लांच किया। अभी उत्तराखण्ड में आईपीपीबी की कुल 12 शाखायें खोली जा रही हैं। इसके लिए 60 पहुंच केन्द्र (एक्सेस प्वाइंट) बनाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आईपीपीबी की शुरूआत कर उन संस्थाओं को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है, जिन से लोग दूर हो रहे थे। आईपीपीबी की शुरूआत होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बचत के लिए लोगों की सोच में नया परिवर्तन आयेगा। आईपीपीबी की व्यवस्था ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ ही गेम चेन्जर साबित होगी। मनीऑर्डर व्यवस्था पर उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था रही है।”

आईपीपीबी का उद्देश्य जनसामान्य के लिए सर्वाधिक पहुंच वाला, किफायती व भरोसेमंद बनाना, देश में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा अल्प बैंकिंग सुविधाओं वाले जन समूह की राह की बाधाओं को हटाकर वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त करना है। आईपीपीबी से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों, वरिष्ठ नागरिकों विद्यार्थियों कृषकों व छोटे व्यवसायी लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, गणेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close