टीएन कृष्णन, रतन थियम व सतीश गुजराल को लीजेन्ड्स ऑफ इंडिया अवार्ड
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| तीन दूरदर्शियों शिल्प गुरु सतीश गुजराल, संगीत गुरु टीएन कृष्णन और नाट्य गुरु रतन थियम को इस साल का लीजेन्ड्स ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डस दिया गया। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विजेताओं को ये पुरस्कार सौंपे। अवार्डस कमेटी के चेयरमैन और पूर्व विदेश सचिव लालित मानसिंह ने कहा कि यह पुरस्कार जाने-माने लोगों को विनम्र मान्यता देने की तरह है ताकि युवाओं को भारतीय कला की समृद्ध विरासतों से प्रेरित किया जा सके। विजेताओं को अंगवस्त्र के साथ स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार दिए गए।
इस मौके पर एम वेंकैया नायडू ने कहा, वाकई यह गर्व के क्षण हैं क्योंकि लीजेन्ड्स ऑफ इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डस, अब राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है और सांस्कृतिक समुदाय में इसकी प्रशंसा भी है क्योंकि ये पुरस्कार उन कलाकारों के लिए प्रशंसा है जिसका थिएटर, संगीत और फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में योगदान जाना पहचाना है। न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में।
लीजेन्ड्स ऑफ इंडिया की स्थापना दिपायन मजूमदार ने की है और यह युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत तथा देश की कला के अन्य रूपों से जोड़ता रहा है। इसके लिए देश भर में और विदेशों में भी 1999 से नियमित रूप से प्रदर्शन, भाषण और प्रवचन आयोजित किए जाते रहे हैं। इसके साथ-साथ 2002 से संगीत, नृत्य, नाटक, श्य कला और अन्य संबद्ध क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्डस दिए जाते रहे हैं।
मजूमदार ने कहा, परंपरागत कलारूपों को बनाए रखने के लिए हम सभी लोगों को काफी कुछ करने की आवश्यकता है। अगर इन्हें हमारी बुनियादी शिक्षा पाठ्यक्रम का भाग नहीं बनाया जाएगा तो जल्दी ही वे सजावट की चीज बनकर रह जाएंगे।