एमसीडी दैनिक वेतनभोगी स्वच्छता कर्मियों का वेतन घटाने का विरोध
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने शनिवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी स्वच्छता कर्मचारियों के वेतन को 13,820 से घटाकर 9,724 किए जाने का कड़ा विरोध करती है। पार्टी ने कहा कि वह मानती है कि दिल्ली की साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मचारियों को उचित वेतन दिया जाना चाहिए।
पार्टी ने कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा भाजपा शासित दिल्ली नगर निगमों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की अनदेखी कर उनके वेतन को घटाना दिल्ली की स्वच्छता के सवाल के प्रति दोनों दलों की गंभीरता के अभाव का परिचायक है। एक ओर दिल्ली के विधायकों की वेतन में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है तो वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारियों के वेतन को घटाकर सरकार द्वारा ही निर्धारित मिनिमम वेज से भी कम कर दिया गया है।
पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, स्वराज इंडिया मांग करती है कि दिल्ली सरकार अपने इस फैसले को तुरंत वापस ले और सफाई कर्मचारियों के पुराने वेतन को पुन: बहाल करे। साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा उनके कर्तव्य निर्वहन में आ रही बाधाओं पर भी ध्यान देकर उन्हें दूर करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। स्वराज इंडिया दिल्ली की स्वच्छता के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मचारियों के हितों व अधिकारों की रक्षा करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है।