फोर्ड इंडिया ने अगस्त में की 20,648 वाहनों की बिक्री
नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| फोर्ड इंडिया ने अगस्त में कुल 20,648 वाहनों की बिक्री की, जिसमें घरेलू बिक्री और निर्यात किए गए वाहन शामिल हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अगस्त में कुल 20,648 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल के इसी महीने में कुल 15,740 वाहनों की बिक्री हुई थी।
फोर्ड इंडिया ने बताया कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसने कुल 8,042 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 7,777 वाहनों की बिक्री हुई थी। समीक्षाधीन माह में कुल 12,606 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि साल 2017 के अगस्त में कुल 7,963 वाहनों का निर्यात किया गया था।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, केरल के लोगों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं, जो गंभीर आपदा का सामना कर रहे हैं। एक उद्योग के रूप में इस संकट के समय सभी को मिलकर समर्थन करते देखना उत्साहजनक है।
फोर्ड के कर्मचारियों और डीलरशिप ने मिलकर केरल में राहत और पुनर्वास के लिए 1.6 करोड़ रुपये का योगदान दिया। यह रकम केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष और गैर-सरकारी संस्था गूंज को दिए गए।
फोर्ड ने इसके अलावा केरल में बाढ़ से खराब गाड़ियों के लिए मुफ्त रोड साइड असिस्टेंट, बीमे का तुरंत निपटान, मुफ्त सर्विस जैसी कई सेवाएं मुहैया कराने का ऐलान किया है।