IANS

बंगाल 2020 तक अल्पपोषण में कमी लाएगा : ममता

कोलकाता, 1 सितंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने 2020 तक चरणबद्ध तरीके से महिलाओं और बच्चों में अल्पपोषण और रक्तहीनता को कम करने के लिए एक बहु-क्षेत्रीय रणनीति अपनाई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मना रही है।

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह आज से शुरू हुआ है। बंगाल में राज्य पोषण मिशन को 2020 तक चरणबद्ध तरीके से महिलाओं और बच्चों में अल्पपोषण और रक्तहीनता को कम करने के लिए एक बहु-क्षेत्रीय रणनीति के तहत अपनाया गया है। इसकी शुरुआत जुलाई 2017 में हुई थी।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) 2015-16 के मुताबिक, भारत में पांच साल की उम्र के 38.4 फीसदी बच्चे अल्पपोषण के कारण अविकसित रह जाते हैं, जिसमें से पश्चिम बंगाल का हिस्सा 32.5 फीसदी है।

भारत और पश्चिम बंगाल में रक्तहीनता से क्रमश 58.4 और 54.2 फीसदी बच्चे पीड़ित हैं।

कुपोषण पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय पोषण सप्ताह केंद्र सरकार द्वारा 1982 में शुरू किया गया था और इसे प्रत्येक वर्ष एक से सात सितंबर तक मनाया जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close