साउथैम्पटन टेस्ट : लंच तक इंग्लैंड ने गंवाए 3 विकेट
साउथम्पटन , 1 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक तीन विकेट पर 92 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को अब तक 65 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। कप्तान जोए रूट 50 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन से आगे खेलना शुरू किया।
मेबजान टीम को पहला झटका एलेस्टर कुक (12) के रूप में लगा। उन्होंने 39 गेंदों पर एक चौका लगाया। कुक को बुमराह ने लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।
इसके बाद मोइन अली (9) भी कुछ खास नहीं कर सके और इशांत शर्मा की गेंद पर राहुल के हाथों लपके गए। मोइन टीम के 33 के स्कोर पर आउट हुए।
कीटन जेनिंग्स (36) के आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई। जेनिंग्स ने 87 गेंदों पर छह चौके लगाए। उन्हें मोहम्मद शमी ने पगबाधा आउट किया। रूट और जेनिंग्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई।
भारत के लिए बुमराह, शमी और इशांत अब तक एक-एक विकेट ले चुके हैं।
इससे पहले भारत ने कल चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 132 रन की बदौलत 273 रन का स्कोर बनाया था और 27 रन की बढ़त हासिल की थी।