IANS

टीआईएफएफ में लैंगिक असमानता का विरोध करेंगी नंदिता दास

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री से निर्देशक बनीं नंदिता दास को टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) 2018 द्वारा ‘शेयर हर जर्नी’ नाम के अभियान में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है वह यहां फिल्म उद्योग में लैंगिक असमानता के बारे में अपने विचार जाहिर करेंगी।

नंदिता ने ट्वीट कर कहा, टीआईएफएफ में ‘मंटो’ के उत्तरी अमेरिकी प्रीमियर के अलावा मैं ‘शेयर हर जर्नी’ में हिस्सा लूंगी और महोत्सव द्वारा आयोजित सार्वजनिक रैली में छह अविश्वसनीय महिलाओं के साथ अपना नजरिया साझा करूंगी। इंतजार नहीं कर सकती।

इससे पहले कान्स फिल्मोत्सव में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हो चुकी नंदिता वहां भी लैंगिक भेदभाव का विरोध करती नजर आई थीं। अभिनेत्री लैंगिक असमानता के बारे में एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बोलने का मौका पाकर बेहद गर्व महसूस कर रही हैं।

उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मंटो’ में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। यह 21 सितंबर को रिलीज होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close