अमेरिका व कनाडा में नाफ्टा पर नहीं बनी सहमति
वाशिंगटन, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिका और कनाडा के बीच उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) के पुनर्लेखन पर सहमति नहीं बनने से तीन देशों के बीच के इस व्यापार समझौते का भविष्य अनिश्चित हो गया है। हालांकि, कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा, हम जानते हैं कि एक लाभकारी समझौता हमारी पहुंच के भीतर है और इसके लिए हम काम कर रहे हैं।
सीएनएन की खबर के मुताबिक, अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने कहा कि कनाडा के साथ बुधवार को वार्ता जारी रहेगी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह के शुरू में मेक्सिको के साथ किए व्यापार समझौते को लेकर कांग्रेस को औपचारिक रूप से अधिसूचित कर दिया है।
बयान में कहा गया, राष्ट्रपति ने मेक्सिको के साथ..और अगर कनाडा चाहे तो उसके साथ भी..एक व्यापार समझौते पर अब से लेकर 90 दिनों के भीतर हस्ताक्षर करने की अपनी इच्छा को लेकर कांग्रेस को अधिसूचित किया है। यह समझौता दुनिया का सबसे आधुनिक और उच्च मानक व्यापार समझौता है।