राजस्थान : सड़क हादसे में 28 स्कूली बच्चे घायल
जयपुर, 1 सितंबर (आईएएनएस)| राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को स्कूल बस पलटने से 28 स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह बच्चे कृष्णा पब्लिक स्कूल के थे। यह घटना सुबह सात बजे सराय गांव में उस समय हुई, जब बस चालक ने बाइक सवार से होने वाली टक्कर को टालते हुए अचानक बस मोड़ दी।
इसमें पांच से लेकर 15 साल तक की उम्र के बच्चे सवार थे, जो बच के अचानक मुड़ने और पलटने से चिल्लाने लगे।
बांदीकुई पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर राम सिंह ने कहा, पुलिस की एक टीम ने बड़ी मुश्किलों से बच्चों को बचाया।
उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत दौसा अस्पताल पहुंचाया गया। एक छात्र को गंभीर चोट आई है जबकि कम से कम आठ अन्य को बड़ी चोटे आई हैं लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बाकी सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सिंह ने कहा कि चालक सुशील गुर्जर फरार है। अभिभावकों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।