इटली लीग : एसी मिलान ने रोमा को हराया
मिलान, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| एसी मिलान ने इटली लीग के दूसरे दौर के एक रोमांचक मुकाबले में एएस रोमा को 2-1 से हराते हुए 2018-19 सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। बीबीसी के अनुसार, फारवर्ड खिलाड़ी पैट्रिक कट्रोने ने इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में मैच का दूसरा गोल करते हुए मेजबान टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। इस जीत के बाद मिलना तालिका में 11वें पायदान पर पहुंच गया है।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मिलान हलांकि मैच में अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण बनाने में कामयाब रहा।
पहला गोल मिलान के मिडफील्डर फ्रैंक केसी ने 40वें मिनट में दागा। केसी ने बॉक्स के अंदर आसान सा टैपइन कर यह गोल किया।
दूसरे हाफ में रोमा वापसी करने में कामयाब रहा। 59वें मिनट में अर्जेटीना के फेडरिको फाजियो ने वॉली के जरिए शानदार गोल करते हुए मेहमान टीम की वापसी करा दी।
इसके बाद, इंजुरी टाइम में मैच ने रोमांचक मोड़ लिया और 95वें मिनट में गोल करके कट्रोने ने अपनी टीम को अहम जीत दिलाई।