आर. माधवन बने एचएएल के नए सीएमडी
नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)| आर. माधवन ने शनिवार को हिंदुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड (एचएएल) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पद्भार ग्रहण किया। एचएएल सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित विमानन व प्रतिरक्षा कंपनी है और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।
माधवन (56) को टी. सुवर्णा राजू की जगह नियुक्त किया गया है और वह इस पद पर अगले पांच साल तक बने रहेंगे।
इससे पहले वह एचएएल के लखनऊ स्थित एक्सेसरीज डिवीजन में कार्यकारी निदेशक थे।
एचएएल की ओर से जारी एक बयान में माधवन ने कहा,विमानन उद्योग में अव्वल एचएल में देशी तकनीक में प्रगति लाकर विश्वस्तरीय उत्पाद व सेवा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता होगी।
माधवन का जन्म 1962 में हुआ था और उन्होंने रायपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से एम. टेक किया।
वह जुलाई 1982 में एचएएल में शामिल हुए थे।