रेत के मैदान में Hitman Sharma संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
केदार जाधव,अंबाती रायडू और युवा पेसर खलील अहमद को मिली टीम में जगह
यूएई में होने वाले एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई हैै।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने यहां एक बैठक कर एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।
Now that I have got selected, I want to play maximum number of matches for India & not just the Asia Cup. I want to play for at least 10 years & take as many wickets as I can: Khaleel Ahmed, cricketer on being selected for #AsiaCup2018 pic.twitter.com/wv9aqZelJO
— ANI (@ANI) September 1, 2018
केदार जाधव को टीम में जगह मिली है और इसके साथ साथ टीम में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार जगह दी गई है, जबकि यो-यो टेस्ट में विफल होने के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने मौका दिया है।
एशिया कप की संभावित टीम कुछ इस तरह है –
रोहित शर्मा (कप्तान),
शिखर धवन (उपकप्तान),
लोकेश राहुल,
अंबाती रायडू,
मनीष पांडे,
केदार जाधव,
महेंद्र सिंह धोनी,
दिनेश कार्तिक,
हार्दिक पांड्या,
कुलदीप यादव,
युजवेंद्र चहल,
अक्षर पटेल,
भुवनेश्वर कुमार,
जसप्रीत बुमराह,
शार्दूल ठाकुर,
खलील अहमद