टीआरएस की भव्य रैली रविवार को
हैदराबाद, 1 सितंबर (आईएएनएस)| तेलंगाना में जल्द चुनाव होने के मजबूत संकेतों के बीच सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) रविवार को भव्य रैली के जरिए यहां अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद यह रैली आयोजित की जाएगी, जिसमे संभवत: राज्य में जल्द चुनाव कराने का निर्णय लिया जा सकता है।
टीआरएस के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव कैबिनेट की बैठक में ‘महत्वपूर्ण फैसला’ लेंगे और इसकी घोषणा जनसभा में करेंगे।
कैबिनेट विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास कर इसकी अनुशंसा राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन से कर सकता है। अगर निर्वाचन आयोग सहमत हो गया, तो यहां अन्य तीन राज्यों के साथ दिसंबर में ही चुनाव हो सकते हैं।
पिछले कुछ सप्ताह से राव संकेत दे रहे हैं कि विधानसभा चुनाव पहले कराए जा सकते हैं। उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है कि पार्टी सितंबर में उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।