Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

2019 चुनाव में इस चेहरे को प्रधानमंत्री बनाएगा महागठबंधन

भाजपा को 2019 चुनाव में चित करने के लिए विपक्ष तरह तरह के हथकंडे अपना रहा है। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि भाजपा के खिलाफ महागठबंधन किस दिग्गज नेता को अपना प्रधानमंत्री बनाना चाहेगा।

ये सवाल इसलिए भी बार-बार आ जाता है क्योंकि राहुल गांधी के नाम पर ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव और चंद्रबाबू सहमत नहीं हैं। इस महागठबंधन में कई स्वघोषित प्रधानमंत्री भी हैं। जैसे, ममता बनर्जी और मायावती। सबको शांत करने और जवाब देने के लिए कांग्रेस ने शरद पवार का नाम आगे कर दिया है। इस नाम के साथ कांग्रेस अपना उम्मीदवार सबसे आगे रखने की भी कोशिश कर रही है।

पिछले दिनों कांग्रेस की एक मीटिंग मुंबई में हुई। इसमें पवार ने कहा, “चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी।” जिसका साफ मतलब है कि दावेदार घोषित करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री पद को लेकर सबसे बड़ी पार्टी फैसला करेगी।”

अपने बयान से उन्होंने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री पद का फैसला सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी मतलब कांग्रेस करेगी तो ममता और मायावती अभी खुद को दावेदार ना समझें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close