Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

उत्तराखंड में कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटा रहा वनस्टॉप सेंटर

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर में लगभग 200 वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ ने स्थानीय गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्हें घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे विषयों पर भी जागरूक करवाया।

महिला हिंसा रोकने और महिलाओं व किशोरियों की मदद के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर में लगभग 200 वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं। इसमें कुल मिलाकर 1.3 लाख महिलाओं को मदद मिल रही है।

इस कार्यक्रम में स्थानीय सखी #OneStopCenter में स्टाफ ने आशा वर्कर्स को सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करवाया और सेंटर पर महिलाओं को लोगों में वन स्टॉप सेंटर के प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।

उत्तर प्रदेश में वन स्टॉप सेंटर कुछ इस तरह मनाया गया रक्षाबंधन।

इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित आशा ज्योति केंद्र ( वन स्टॉप सेंटर) पर डीजीपी यूपी ओपी सिंह ने केंद्र की महिला टीम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस मौके पर डीजीपी यूपी ने सेंटर की टीम को अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि पुलिस विभाग महिलाओं की मदद के लिए हमेशा उनके साथ रहेगी।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close