उत्तराखंड में कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटा रहा वनस्टॉप सेंटर
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर में लगभग 200 वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ ने स्थानीय गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्हें घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे विषयों पर भी जागरूक करवाया।
At #OneStopCentre, a distressed woman can avail services ranging from Legal aid, Counselling, Social support and Temporary shelter.
Government is committed towards Women safety & security.#SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/UVzrT5Sx32— Ministry of WCD (@MinistryWCD) June 30, 2018
महिला हिंसा रोकने और महिलाओं व किशोरियों की मदद के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देशभर में लगभग 200 वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं। इसमें कुल मिलाकर 1.3 लाख महिलाओं को मदद मिल रही है।
इस कार्यक्रम में स्थानीय सखी #OneStopCenter में स्टाफ ने आशा वर्कर्स को सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करवाया और सेंटर पर महिलाओं को लोगों में वन स्टॉप सेंटर के प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित आशा ज्योति केंद्र ( वन स्टॉप सेंटर) पर डीजीपी यूपी ओपी सिंह ने केंद्र की महिला टीम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस मौके पर डीजीपी यूपी ने सेंटर की टीम को अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि पुलिस विभाग महिलाओं की मदद के लिए हमेशा उनके साथ रहेगी।