Main Slideउत्तराखंडप्रदेशव्यापार

बाँस उत्पादन की मदद से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाए जाएंगे रोजगार के नए मौके

वन विभाग, कृषि व स्टेट बम्बू मिशन के अधिकारियों को सीएम त्रिवेंद्र ने दिए आदेश

उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देना राज्य सरकार अपने स्टेट बम्बू मिशन की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं नए रोजगार के अवसर दे रही है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में सिंगापुर के प्रतिनिधिमण्डल से किरूबहरान शनमंगासुन्दरम, हो की लियांग, थ्यूरिन आॅगन, श्याम शंकर व ईश्वर श्रीकुमार ने मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रदेश में बाँस की उच्च गुणवता की प्रजाति के उत्पादन के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर सीएम रावत ने कहा,” बाॅस का उपयोग फाइबर के रूप में काफी मात्रा में किया जा रहा है।प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देना राज्य सरकार की यह प्राथमिकता भी है। अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। अक्टूबर में देहरादून में इन्वेस्टर समिट किया जा रहा है। प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश हो इसके लिए रोड शो आयोजित किए गए हैं।”

मुख्यमंत्री से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल से बाँस के उत्पाद के बारे में आवश्यक भूमि का पूरा एजेंडा देने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमि की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्ताव बनाया जाए। वन विभाग, कृषि व स्टेट बम्बू मिशन के अधिकारियों को बैठकर डिटेल प्रस्ताव बनाने को कहा।

बैठक में सचिव राधिका झा, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, वन विभाग व स्टेट बम्बू मिशन के अधिकारी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close