होंडा के राइडर आईएनएमआरसी राउंड-3 को लेकर उत्साहित
चेन्नई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| पहले दो राउंड में शानदार प्रदर्शन के बाद होंडा के राइडर इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी) के राउंड-3 में अपनी बढ़त को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आईएनएमआरसी के राउंड-3 का आयोजन इस सप्ताह के आखिर में यहां मद्रास मोटर रेस ट्रैक (एमएमआरटी) पर किया जाएगा और यह होंडा इंडिया टैलेंट कप के शुरू होगा। इस राउंड में अनीश शेट्टी, राजीव सेथू, सेंथिल कुमार, एस मंथाना कुमार जैसे शीर्ष राइडर होंडा की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
शुक्रवार को यहां आयोजित क्वालिफाइंग राउंड में होंडा के राइडर मिथुन कुमार ने प्रो स्टॉक 165 सीसी वर्ग में और सरथ कुमार ने सुपर स्पोर्ट इंडियन 165 सीसी वर्ग में पोल पोजिशन हासिल की।
मोहम्मद मिकाइल ने एक बार फिर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ होंडा इंडिया सीबीआर-150 आर वर्ग में क्वालिफाई किया। राजीव सुपर स्पोर्ट इंडियन 165 सीसी में और अनीश प्रो स्टोक 165 सीसी वर्ग में अंक तालिका में बढ़त बनाए हुए हैं।
वहीं होंडा टेन-10 रेसिंग टीम प्रो स्टोक 165 सीसी टीम चैम्पियनशिप में 72 अंकों के साथ पहले नंबर पर और सुपर स्पोर्ट इंडियन 165 सीसी में टीम चैम्पियनशिप में 134 अंकों के साथ नंबर दो स्थान पर है।