IANS

जेसीबी ने केरल में 30 अर्थमूवर और निर्माण मशीनें तैनात की

नई दिल्ली/कोच्चि, 31 अगस्त (आईएएनएस)| बाढ़ की विभीषिका से ग्रस्त केरल में बाढ़ का पानी घटने के साथ अब सड़क, बिजली, स्कूल और अस्पताल जैसी सार्वजनिक बुनियादी सुविधाओं के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। निर्माण संबंधी उपकरण की अग्रणी निर्माता कंपनी जेसीबी इंडिया पुनर्निर्माण में सहायता करने के लिए 30 अर्थमूविंग और निर्माण मशीनों को तैनात किया है। जेसीबी ने एक बयान में कहा कि इन मशीनों में बैकहो लोडर्स, एक्सकेवेटर्स और स्किड स्टीयर्स सम्मिलित हैं। ये मशीनें मलवा हटाने, खुदाई करने, सामान उठाने, ढाहने और सड़क निर्माण और अनेक दूसरे कार्यो में काम आएंगी। ये मशीनें काम को तेजी से पूरा करने में मददगार होंगी और दो महीनों तक केरल में रहेंगी।

केरल में बाढ़ से लगभग एक लाख ईमारतें और 10,000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कें एवं अनेक पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

मशीनें लगाने के अलावा, जेसीबी इंडिया के कर्मचारियों ने लगभग 24 लाख रुपये का योगदान किया है, जिसे केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जा रहा है।

जेसीबी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विपिन सोंधी ने कहा, इन 30 जेसीबी मशीनों की तैनाती के साथ हम हर संभव तरीके से केरल की मदद कर रहे हैं। हमें केरल के लोगों और स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्य करके गर्व हो रहा है। राज्य के लोगों ने विगत कुछ दिनों में अकल्पनीय कठिनाइयों का सामना किया है और जबर्दस्त साहस का परिचय दिया है। इन मशीनों के माध्यम से हम पुनरुद्धार में सहयोग कर रहे हैं ताकि सामान्य जीवन एवं आर्थिक गतिविधि जल्द से जल्द सामान्य हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close