प्रधानमंत्री 8 सितंबर को ‘बाल सुरक्षा दिवस’ घोषित करें : प्रद्युम्न फाउंडेशन
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| प्रद्युम्न फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 8 सितंबर को ‘बाल सुरक्षा दिवस’ घोषित करने का अनुरोध किया है। पिछले साल गुरुग्राम के एक बड़े निजी स्कूल में इसी तारीख को 7 साल के मासूम छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। प्रद्युम्न को न्याय दिलाने और स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से यहां पिछले साल प्रद्युम्न फाउंडेशन का गठन हुआ था। संगठन चाहता है कि इस दिवस को प्रतिवर्ष पूरे राष्ट्र में मनाया जाए। इस दिन लोग स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित हर पहलू पर चर्चा करें, स्कूल प्रबंधन को खामियां बताएं और अनिवार्य सुधारों की दिशा में की गई पहल की समीक्षा करें।
इसी व्यवस्था की परिकल्पना को सजीव रूप देने के क्रम में प्रद्युम्न फाउंडेशन के सदस्य 29 अगस्त को केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह से मिले और उनसे इस संदर्भ में वार्ता की। मंत्री ने अपने तीन साल के पौत्र की चर्चा करते हुए कहा, जब वह स्कूल जाता है तो आज भी हमें उसकी सुरक्षा की चिंता लगी रहती है। एक सुरक्षकर्मी स्कूल के बहार मौजूद रहता है। यह आम जनता के लिए संभव नहीं है।
उन्होंने कहा, फिर भी हम चिंतित रहते हैं, क्योंकि हमारे पौत्र का सुरक्षाकर्मी उसके साथ स्कूल के अंदर नहीं होता, बल्कि स्कूल परिसर के मेनगेट पर तैनात रहता है। मैं भी चाहता हूं कि इस सामाजिक समस्या से निबटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से कार्य हो।
प्रद्युम्न के पिता बरुण चंद्र ठाकुर ने कहा, केंद्रीय मंत्री ने प्रद्युम्न फाउंडेशन के इस कदम की सराहना की और 8 सितंबर को ‘बाल सुरक्षा दिवस’ घोषित करने की अनुशंसा प्रधानमंत्री से करने के हमारे आग्रह को स्वीकार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने पर उनसे इस संबंध में निजी तौर पर आग्रह करने का भी वचन दिया।
ठाकुर के मुताबिक, राधामोहन सिंह ने प्रद्युम्न फाउंडेशन के इस विषय पर जागरूकता लाने के कदम की भरपूर सराहना की और उपलब्धता के अनुसार 8 सितंबर को प्रद्युम्न फाउंडेशन द्वारा प्रद्युम्न की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुग्राम में आयोजित ‘बाल सुरक्षा दिवस’ कार्यक्रम में आने का भरोसा दिया।