IANS

शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद, सेंसेक्स 45 अंक नीचे (राउंडअप)

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.03 अंक गिरकर 38,645.07 पर और निफ्टी 3.70 अंक की मामूली तेजी के साथ 11,680.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 14.74 अंकों की बढ़त के साथ 38,704.84 पर खुला और 45.03 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 38,645.07 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,838.45 के ऊपरी व 38,562.21 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (2.87 फीसदी), पॉवर ग्रिड (2.37 फीसदी), सनफार्मा (1.99 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.65फीसदी)और इंफोसिस (1.59 फीसदी)में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में- यस बैंक (5.11 फीसदी), रियलांस (2.60 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.75 फीसदी), मारुति (1.25 फीसदी) और वेदांता (1.13 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप व स्माल कैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 58.45 अंकों की तेजी के साथ 16,881.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 93.64 अंकों की तेजी के साथ 17,193.20 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.95 अंक की मामूली गिरावट के साथ 11,675.85 पर खुला और 3.70 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,680.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार ने निफ्टी ने 11,727.65 के ऊपरी स्तर व 11,640.10 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 11 सेक्टरों -स्वास्थ्य सेवाएं (2.18 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी), बिजली (1.28फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.11 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (1.04 फीसदी) में तेजी रही

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- ऊर्जा (1.49 फीसदी), धातु (0.63 फीसदी), वित्त (0.24 फीसदी), बैंकिंग (0.16 फीसदी) और ऑटो (0.16फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,440 शेयरों में तेजी और 1,236 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close