दिल्ली डायनामोज में 3 नए खिलाड़ी शामिल हुए
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब दिल्ली डायनामोज एफसी ने सीजन के पांचवें संस्करण के आगाज से पहले एड्रिया कार्मोना, प्रदीप मोहनराज और गिआनी जूइवरलून को अपनी टीम में शामिल किया है। कार्मोना स्पेनिश खिलाड़ी हैं जबकि जूइवरलून नीदरलैंड से ताल्लुक रखते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को क्लब में शामिल करके डायनामोज ने अपनी टीम में विदेशी खिलाड़ी की निर्धारित संख्या को पूरा कर लिया है।
भारतीय मिडफील्डर मोहनराज आई-लीग क्लब चेन्नई सिटी एफसी से डायनामोज में शामिल हुए हैं जिससे क्लब को मिडफील्ड में अधिक गहराई मिलेगी। 26 वर्षीय मोहनराज ने पिछले सप्ताह कोलकाता में क्लब से जुड़ने के लिए ट्रायल दिया।
फारवर्ड खिलाड़ी कार्मोना इटली के क्लब एसी मिलान और स्पेनिश क्लब गिरोना से खेल चुके हैं जबकि 31 वर्षीय डच डिफेंडर फेयनोर्ड और इंग्लिश क्लब वेस्ट ब्रोमविच अल्बियन जैसे शीर्ष क्लबों से खेल चुके हैं।
मुख्य कोच जोसेप गोम्बाऊ ने कहा, मैं तीनों खिलाड़ियों का अपने क्लब में स्वागत करने के लिए तैयार हूं। जूइवरलून और एड्रिया हमारे क्लब में अपना अनुभव लेकर आएंगे और टीम में मुझे अधिक विकल्प प्रदान करेंगे। मैंने प्रदीप को पिछले कुछ सप्ताह से बेहद करीब से देखा है और मुझे उनका खेलने का तरीका बहुत पसंद आया।