IANS

मप्र : महिला चिकित्सक ने मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत ली, निलंबित

भोपाल, 31 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. गायत्री नामदेव को मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी की सिफारिश पर स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य सेवाओं के अपर संचालक (प्रशासन) विवेक श्रेत्रिय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छतरपुर के जिलाधिकारी ने विभाग के प्रमुख सचिव को अवगत कराया है कि डॉ. गायत्री और मेडिकल स्टोर संचालक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें बीते माह रकम लेने और वर्तमान माह की रकम 10 हजार रुपये की मांग कर रही हैं, साथ ही धमकी दे रही हैं, कहो तो मरीजों को आपके मेडिकल स्टोर पर भेजना बंद कर दें।

जिलाधिकारी से मिले इस प्रतिवेदन के आधार पर विभाग ने डॉ. गायत्री नामदेव को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सागर स्थित क्षेत्रीय संचालक कार्यालय रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close