छग : पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत, 4 निलंबित
बलरामपुर, 31 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हत्याकांड के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिस वजह से थाना प्रभारी समेत चार आरोपियों को आला कमान ने निलंबित कर दिया है। वहीं पूरे मामले की दंडाधिकारी जांच कराई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि किशोरी शागुफ्ता परवीन उर्फ सोनम के पिता अकबर हुसैन ने ही इस हत्याकांड को शूटरों के जरिए अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में अजमुल्ला, इकबाल, जीनत, जलाल और पहलवान को गिरफ्तार किया है। इकबाल ने भोला साव का गला रेतकर हत्या की, जबकि सोनम परवीन की हत्या अजमुल्ला ने की।
गुरुवार सुबह जब इकबाल को पुलिस घटनास्थल लेकर जा रही थी, तभी इकबाल पुलिस वैन से कूद गया और विपरीत दिशा से आ रही पिकप की चपेटे में आ गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोशिमा ने गुरुवार को ही देर शाम इस मामले में थाना प्रभारी धीरेंद्र बंजारे, आरक्षक मुन्ना यादव, विजय सोनवानी और विजय यादव को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। वहीं पूरे मामले की दंडाधिकारी जांच के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर बलरामपुर को प्रेषित किया है।