Main Slideराष्ट्रीय
महंगाई डायन की देखरेख में पल रहे पेट्रोल और डीजल के दाम
फिर से नई ऊंचाइयों तक पहुंचे दाम, आम जनता को हो रही परेशानी
सावन का महीना खत्म होते ही एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम थोड़े कम हुए थे, लेकिन दाम फिर से बढ़ गए हैं।
भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को भी डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ा दिए। इससे देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।
दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतें 78.52 रुपए व 70.21 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.93 रुपए और डीजल 74.54 रुपए प्रति लीटर मिल रही है।
कोलकता में पेट्रोल 81.44 रुपए बिका और डीजल का दाम 73.06 रुपए प्रति लीटर रहा। चेन्नई में पेट्रोल 81.58 रुपए और डीजल 74.10 रुपए लीटर है।
(इनपुट- IANS/ एडिट – Liveuttarakhand Desk)