ट्रंप का फिलहाल दक्षिण कोरिया के साथ फिर से सैन्याभ्यास से इनकार
वाशिंगटन, 30 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि फिलहाल दक्षिण कोरिया के साथ फिर से सैन्य अभ्यास शुरू करने की कोई वजह नहीं है।
साथ ही कहा कि उत्तर कोरिया के साथ तनाव कम करने में चीन कोई मदद नहीं कर रहा है। ट्रंप ने कई ट्वीट किए जिसे उन्होंने ‘व्हाइट हाउस का बयान’ बताया। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति का मानना है कि कि किम जोंग उन के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा और गर्मजोशी से भरपूर है और इस समय अमेरिका-दक्षिण कोरिया संयुक्त सैन्याभ्यास पर बड़ी मात्रा में धन खर्च करने का कोई कारण नहीं नजर आता है।
ट्रंप ने ट्वीट में कहा, इसके अलावा, राष्ट्रपति तुरंत दक्षिण कोरिया, और जापान भी, के साथ संयुक्त अभ्यास फिर से शुरू कर सकते हैं और अगर वह ऐसा करते हैं तो ये सैन्याभ्यास पहले से कहीं ज्यादा बड़े होंगे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन प्रमुख जेम्स मैटिस ने मंगलवार को कहा था कि अगले वर्ष दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास को रद्द करने की कोई योजना नहीं है।