IANS

दक्षिण कोरिया के मंत्रिमंडल में फेरबदल, 5 नए चेहरे

सियोल, 30 अगस्त (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने मई 2018 में सत्ता संभालने के बाद गुरुवार को पहली बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और रक्षा प्रमुख समेत पांच नए मंत्रियों को मनोनीत किया।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, मौजूदा ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जियोंग कियोंगे डू को रक्षामंत्री सोंग यंग मूल की जगह रक्षामंत्री मनोनीत किया गया है।

दो बार नेशनल असेंबली के सदस्य रहे सत्ताधारी डेमोक्रेटि पार्टी के यू-ईउन-हे को नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है, जो सामाजिक कार्य के लिए उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करते हैं। वर्तमान में कोरियाई बौद्धिक संपदा कार्यालय के प्रमुख सुंग यून मो को व्यापार, उद्योग और ऊर्जामंत्री बनाया गया है।

ली जे-काप श्रममंत्री होंगे।

जिन सुन मी को लिंग समानता और परिवार मंत्री मनोनीत किया गया है।

इसके अलावा चार उपमंत्री स्तर के अधिकारियों को मनानीत किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close