पलभर में 5.7 करोड़ डॉलर बढ़ा टिम कुक का खजाना
सैन फ्रैंसिस्को, 30 अगस्त (आईएएनएस)| एप्पल के सीईओ टिम कुक कंपनी में अपने शेयर बेचकर अधिक अमीर हो गए।
शेयरों की बिक्री से उनके निजी खजाने में पलभर में 5.7 करोड़ डॉलर का इजाफा हो गया। कंपनी की बाजार पूंजी इसी महीने बढ़कर पहली बार 1,000 अरब डॉलर का आंकड़ पार कर गया।
बिजनेस इन्साइडर ने बुधवार की अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी विनियामक दाखिले के अनुसार, कुक ने 12.1 करोड़ डॉलर मूल्य के एप्पल के 2,65,000 शेयरों की बिकवाली की।
रिपोर्ट केमुताबिक, कर के लिए 6.5 डॉलर रुपये रखने के बाद कुक 5.7 करोड़ डॉलर अपने घर ले गए। कुक को यह पुरस्कार उनके वेतन और बोनस के अतिरिक्त मिला है।
कुक की आमदनी पिछले साल 1.28 करोड़ डॉलर थी जिसमें 30 लाख डॉलर उनका मूल वेतन और 93 लाख नकद बोनस था जिसमें 46 फीसदी की वृद्धि हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक कुक की निवल संपत्ति का मूल्य 62.5 करोड़ डॉलर है।
आईफोन, आईपैड और अन्य डिवाइस बनाने वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में उसका राजस्व 53.3 अरब डॉलर रहा, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है।
बताया जा रहा है कि कंपनी अगले महीने आईफोन के नए मॉडल बाजार में उतार सकती है।