टेनिस : अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में नडाल
न्यूयॉक, 30 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में कनाडा के वासेक पोस्पिसील को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से मात देकर तीसरे दौर में कदम रखा।
नडाल ने अपने से चार साल छोटे पोस्पिसील को हराने के बाद कहा, अमेरिकी ओपन के पहले कुछ दिनों के बाद अब हमें बेहतर टेनिस देखने को मिलेगा।
38 डिग्री तापमान के बीच जहां पांच खिलाड़ियों को मैच से रिटायर होना पड़ा वहीं नडाल ने अपना मैच जारी रखा।
उन्होंने कहा, पहली बात, इन शर्तों के साथ खेलना ठीक नहीं है और दूसरी बात किसी के शरीर के लिए भी अच्छा नहीं है। यह न तो प्रशंसकों के लिए और ना ही खिलाड़ियों के लिए सही है।
मौजूदा चैम्पियन नडाल का अगले दौर में रूस के कारेन खाचनोव से मुकाबला होगा।