विमुद्रित 10700 करोड़ रुपये बैंकों में वापस नहीं लौटे
मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| आरबीआई की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विमुद्रित मुद्रा में से 10,700 करोड़ रुपये वापस बैंकिंग प्रणाली में नहीं लौटे हैं।
इस धनराशि की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सालाना रपट के आधार पर, आठ नवंबर, 2016 को घोषित नोटबंदी से पूर्व चलन में रहे विमुद्रित नोटों की 15.42 लाख करोड़ रुपये की राशि में से वापस बैंकिंग प्रणाली में लौटी 15.31 लाख करोड़ रुपये की राशि को घटाने के बाद सामने आई है।
रपट में 500 रुपये और 1000 रुपये के लापता नोटों के लिए एक आंशिक विवरण दिया गया है कि आरबीआई में जितने नकली नोट पकड़े गए हैं, उनकी हिस्सेदारी 2016-17 के दौरान के 4.3 प्रतिशत की तुलना में 2017-18 के दौरान 36.1 प्रतिशत के साथ काफी अधिक है।
रपट में कहा गया है कि ऐसा नोटंबदी के जरिए चलन से वापस लिए गए बैंक नोटों की एक बड़ी मात्रा के प्रसंस्करण के कारण है।