IANS

मप्र विधानसभा चुनाव में होगा ‘सिटिजन विजिलेंस एप्लीकेशन’ का उपयोग : रावत

भोपाल, 29 अगस्त (आईएएनएस)| भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने मध्य प्रदेश में भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का वादा करते हुए कहा है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में ‘सिटिजन विजिलेंस एप्लीकेशन’ का उपयोग होगा, जिससे आम मतदाता भी गड़बड़ियों की शिकायत चुनाव आयोग तक कर सकेगा।

मध्य प्रदेश प्रवास पर आए रावत ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार एक विशेष एप्लीकेशन ‘सिटिजन विजिलेंस एप्लीकेशन’ का उपयोग किया जाएगा, इससे पहले इस एप्लीकेशन का उपयोग सिर्फ बेंगलुरू शहर में किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके जरिए कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान होने वाली गड़गड़ी की शिकायत सीधे चुनाव आयोग तक कर सकता है। इसके लिए संबंधित को फोटो खींचकर इस एप्लीकेशन पर भेजनी होगी। इस शिकायत के मिलते ही 100 मिनट में कार्रवाई होगी और संबंधित को अवगत कराया जाएगा।

आयोग का मानना है कि यह ऐसा एप्लीकेशन है कि जिससे आम आदमी भी आयोग के लिए पुलिस का काम करेगा। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा। कमजोर वर्ग वाले क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी।

रावत ने आगे बताया कि चुनाव आयोग तमाम अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है, राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक अफसरों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए सुझावों पर भी आयोग गौर कर रहा है।

जब पूछा गया कि क्या ऐसी भी शिकायत आई है कि कुछ अधिकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए हैं, इस पर आयोग ने आवश्यक कदम उठाने की बात कही। साथ ही बताया कि राज्य के शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वीवीपेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त रावत ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि वर्तमान स्थितियों में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हो पाना संभव है। इसके लिए संविधान में संशोधन जरूरी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close