IANS

अमेरिका, तुर्की ने सीरिया में संयुक्त गश्त की योजना बनाई

वाशिंगटन, 29 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका और तुर्की ने सीरिया में सुरक्षा बढ़ाने के लिए वहां संयुक्त गश्त करने की योजना बनाई है। अमेरिकी सेना प्रमुखों के चेयरमैन ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जोसफ डनफोर्ड ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों ने सीरिया में सुरक्षा के लिए दो महीने पहले साथ काम करना शुरू कर दिया है।

गश्त मानबीज क्षेत्र को केंद्र में रखकर दो चरणों में की जाएगी।

डनफोर्ड ने कहा, पहले चरण में तुर्की, अमेरिकी और सम्मिलित सेना के बीच समन्वय और संचार के साथ स्वतंत्र गश्त होगी वहीं दूसरे चरण में संयुक्त गश्त होगी।

उन्होंने कहा, इस संबंध में द्विपक्षीय वार्ता चल रही है। योजना की रफ्तार से हम दोनों पक्ष संतुष्ट हैं। हम भविष्य में सुरक्षा को लेकर कुछ संशोधनों पर बात कर रहे हैं।

इसी साल इससे पहले तुर्की और अमेरिका द्वारा मानबीज में सीरिया से ‘पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स’ (वाईपीजी) लड़ाकों की वापसी को केंद्र में रखकर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था।

तुर्की वाईपीजी को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की सीरियाई शाखा बुलाता रहा है और लंबे समय से अमेरिका से मानबीज से वाईपीजी हटाने का आग्रह कर रहा है। मानबीज में फिलहाल लगभग 2,000 सैनिक तैनात हैं।

वाईपीजी को वाशिंगटन का समर्थन मिलने के मुद्दे पर तुर्की और अमेरिका के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close