टीवी जगत की जगह कोई नहीं ले सकता : सेहबान अजीम
मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| एक दशक पहले एक शॉर्ट फिल्म के साथ अपना अभिनय सफर शुरू करने वाले अभिनेता सेहबान अजीम को लगता है कि कोई भी छोटे पर्दे पर हावी नहीं हो सकता है।
अजीम ने धारावाहिकों के साथ धीरे-धीरे अपने लिए टीवी का रास्ता तैयार किया था। 32 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को अपने आगामी कार्यक्रम ‘तुझसे है राबता’ के प्रमोशन के दौरान यहां मीडिया को बताया, निस्संदेह वेब सीरीज का चलन दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन टीवी हमेशा यहां रहेगा। कोई भी टीवी जगत की जगह नहीं ले सकता।
उन्होंने कहा, अब, टीवी विविधता परोस रहा है। दर्शकों के पास अपनी रुचि के हिसाब से देखने का विकल्प है। अभिनेताओं को अब टीवी पर और अधिक किरदार मिलने लगे हैं। टीवी बाहर से आए लोगों के लिए काम और रोजगार के अवसर मुहैया करा रहा है।
अजीम ने कहा, टीवी माध्यम का सबसे अच्छा हिस्सा है सेंसरशिप। यहां सेंसरशिप है जिसके कारण परिवार के सदस्य अभी भी साथ बैठकर टीवी पर कुछ भी देख सकते हैं। लेकिन इंटरनेट पर कोई नियंत्रण नहीं है।