IANS

आंध्र के मुख्यमंत्री व एनटीआर परिवार के सदस्य नालगोंडा पहुंचे

हैदराबाद, 29 अगस्त (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और एनटीआर परिवार के अन्य सदस्य तेलंगाना के नालगोंडा जिले पहुंचे, जहां एनटीआर के बेटे नंदमूरी हरिकृष्णा की बुधवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

हादसे से स्तब्ध परिवार के सदस्य नारकेटपल्ली के कामीनेनी अस्पताल पहुंचे, जहां 61 वर्षीय अभिनेता व तेलुगू देशम पार्टी से संबद्ध राजनेता हरिकृष्णा की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

हरिकृष्णा के बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याम राम (दोनों फिल्म अभिनेता) अस्पताल पहुंचने वाले पहले लोगों में थे और अपने पिता के शव को देखकर दोनों रो पड़े।

हरिकृष्णा की बहन के पति एन. चंद्रबाबू नायडू अपने बेटे नारा लोकेश के साथ विजयवाड़ा से हेलीकॉप्टर से आए।

हरिकृष्णा के भाई अभिनेता बालाकृष्णा, बहन व पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पूरनदेस्वरी और जीजा डी. वेंकाटेश्वरा राव भी अस्पताल पहुंचे। अभिनेता जगपती बाबू भी अस्पताल पहुंचने वाले लोगों में शामिल रहे।

पुलिस के लिए अस्पताल के बाहर जमा भीड़ को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल साबित हुआ।

तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष नायडू ने हरिकृष्णा की निधन पर दुख जताया। उन्होंने हरिकृष्णा की मृत्यु को परिवार और पार्टी के लिए भारी क्षति करार दिया। हरिकृष्णा पार्टी की निर्णय लेने वाले सर्वोच्च इकाई, पोलित ब्यूरो के सदस्य थे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हरिकृष्णा के निधन पर शोक जताया और शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close