कोचीन हवाईअड्डा 2 सप्ताह बाद खुला
कोच्चि, 29 अगस्त (आईएएनएस)| कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने केरल में बाढ़ के कारण दो सप्ताह की बंदी बाद बुधवार को सामान्य परिचालन शुरू कर दिया।
हवाईअड्डे में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण इसे 15 अगस्त को बंद कर दिया गया था। बाढ़ ने बुनियादी सुविधाओं को व्यापक नुकसान पहुंचाया है।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, घरेलू उड़ान का पहला विमान बुधवार को यहां अपराह्न् दो बजे उतरा।
सीआईएएल अधिकारियों ने कहा कि दो-तीन दिनों में हवाईअड्डे का संचालन पहले की तरह हो जाएगा।
पिछले तीन दिनों से एक हजार से ज्यादा लोग हवाईअड्डे को फिर से व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं। वे सफाई और सिस्टम की मरम्मत में जुटे हैं, जो परिसर में घुसे बाढ़ के पानी के कारण खराब हो गया है।
सीआईएएल के मुताबिक, आपदा ने हवाईअड्डे को करीब तीन हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया है। एक अस्थायी चारदीवारी बनाई गई है, जो कि पहले बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गई थी।
हवाईअड्डे को पहले नौ अगस्त को कुछ घंटों के लिए बंद किया गया था, जिसके बाद 15 अगस्त से इसे पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया।