IANS
केजरीवाल ने नोटबंदी पर श्वेत पत्र की मांग की
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से नोटबंदी पर एक श्वेत पत्र की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि लोगों को नोटबंदी से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, नोटबंदी की वजह से लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए। व्यापार को नुकसान हुआ। लोगों को जानने का अधिकार है कि नोटबंदी के जरिए क्या हासिल हुआ। सरकार को इस पर एक श्वेत पत्र लाना चाहिए।
उन्होंने एक ट्वीट संलग्न किया जिसमें कहा गया कि आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद प्रचलन में रहे कुल नोटों का 99.3 फीसदी फिर से बैंकिंग प्रणाली में लौट आया।
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 व 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था।