टेनिस : अमेरिकी ओपन के अगले दौर में क्वितोवा, ओस्टापेंको
न्यूयॉर्क, 29 अगस्त (आईएएनएस)| चेक गणराज्य की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा और लातविया की येलेना ओस्टापेंको ने अच्छी शुरुआत कर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। क्वितोवा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में बेल्जियम की यानिना विकमायेर को मात दी।
ओस्टापेंको ने अपने पहले दौर के मुकाबले में जर्मनी की दिग्गज आंद्रेया पेटकोविक को हराया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्वितोवा ने गर्मी के माहौल में संघर्ष करते हुए विकमायेर को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई, जहां उनका सामना चीन की येफान वांग या स्लोवाकिया की एना कैरोलिना में से किसी एक खिलाड़ी से होगा।
ओस्टापेंको ने आंद्रेया को 6-4, 4-6, 7-5 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह बनाई है।
इसके अलावा, डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ने भी आस्ट्रेलिया की सामंथा स्तोसुर को 6-3, 6-2 से हराकर अगले दौर में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको के खिलाफ मुकाबला पक्का कर लिया है।