वर्ष 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 28.48 करोड़ टन रहने का अनुमान
नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| भारत में फसल वर्ष 2017-18 में गेहूं, धान व तिलहनों समेत कुल खाद्यान्नों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को जारी फसल वर्ष 2017-18(जुलाई-जून) के चौथे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्नों का उत्पादन 28.48 करोड़ टन रह सकता है, जोकि खाद्यान्नों के मामले में अब तक का सबसे सबसे अधिक उत्पादन है।
फसल वर्ष 2016-17 के अंतिम उत्पादन अनुमान के अनुसार कुल खाद्यान्नों का उत्पादन 27.51 करोड़ टन था, हालांकि उससे पहले चौथे अग्रिम उत्पादन अनुमान में 27.56 करोड़ टन के उत्पादन का अनुमान लगाया गया था।
बीते फसल वर्ष 2017-18 में धान का उत्पादन 9.75 करोड़ टन होने का अनुमान है जोकि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। गेहूं का उत्पादन भी लक्ष्य से ज्यादा और रिकॉर्ड 9.97 करोड़ टन रहने का अनुमान है।
इसी प्रकार मक्के का उत्पादन रिकार्ड 287.2 लाख टन और सभी दलहनों का उत्पादन 252.3 लाख टन रहने का अनुमान है जोकि रिकॉर्ड उत्पादन होने के साथ-साथ देश की कुल दलहन खपत का तकरीबन 230-240 लाख टन के मुकाबले से भी काफी ज्यादा है।