IANS

एनकेएफआई लेकर आया इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)| भारत में कबड्डी को बढ़ावा देने के प्रमुख खेल संघों में से एक न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनकेएफआई) इंडो इंटरनेशनल प्रीमियम कबड्डी लीग का आयोजन करेगा। यह देश में पहली तरह का लीग होगा, जिसका मकसद देश-विदेश के दर्शकों के बीच भारत के मौलिक खेलों को लोकप्रिय बनाना है।

इस खेल की बड़ी हस्तियों के साथ कई अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी एनकेएफआई के साथ मिल कर ‘इंडो इंटरनेशनल प्रीमियम कबड्डी लीग’ की परिकल्पना और शुभारंभ करने की प्रक्रिया में जुटे हैं।

इनमें एशियाई खेलों में दो बार स्वर्ण पदक विजेता एस राजारथीनम, विश्व कप में स्वर्ण पदक, एशियाई खेलों में दो बार के विजेता और सैफ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता सुरेश कुमार, चार बार के राष्ट्रीय विजेता और फेडरेशन कप विजेता मुरुगुनाथम, मलेशिया ओपन चैम्पियनशिप विजेता मदुकर यादव, सी. होनप्पा शामिल हैं। इनके अलावा भी कई खिलाड़ी और खेल जगत की हस्तियां सहयोग देंगी।

लीग का अपना अलग प्रारूप होगा, जिसमें कुल आठ टीमें डेढ़ महीने तक एक-दूसरे से 62 मैच खेलेंगी। प्रत्येक टीम में विश्व के तीन से चार विदेशी खिलाड़ी होंगे।

लीग में न्यूजीलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, तंजानिया, ऑस्ट्रेलिया, नार्वे, युनाइटेड किंगडम, कनाडा और अमेरिका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इरान, बांगलादेश, श्रीलंका, मेक्सिको, मॉरीशस, कीनिया, इराक, डेनमार्क और अन्य कई देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस नई लीग के सभी मैचों का प्रसारण डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया का प्रीमियम स्पोर्ट्स टीवी चैनल डीस्पोर्ट पर किया जाएगा।

एनकेएफआई के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने लीग के आयोजन को लेकर कहा, भारत में कबड्डी का चलन बढ़ता देख मुझे गर्व होता है। पिछले कुछ वर्षों में कबड्डी के प्रति लोगों की सोच में बड़ा बदलाव आया है। नई लीग से हमें उम्मीद है कि भारत में कबड्डी के खेल को अधिक बढ़ावा मिलेगा। यह एकमात्र लीग है जिसमें पूरी दुनिया के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close