ऋषिकेश में बस दुर्घटना, 36 लोगों से भरी बस गहरी खाई में गिरी
दो महिलाओं की मौके पर मौत, 34 लोग घायल
उत्तराखंड में आज ( 28 अगस्त) सुबह मिंडाथ से ऋषिकेश आ रही एक मिनी बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 34 लोग घायल हैं। घायलों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
दुर्घटना के समय बस में 36 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बस दुर्घटना पर मृत व्यक्तियों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति व दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
यह दुर्घटना सुबह करीब 9:00 बजे हुई, जब मिंडाथ से एक मिनी बस ऋषिकेश जा रही थी। बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
दुर्घटना क्षेत्र के पास मुनि की रेती थाना पुलिस का कहना है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि घायलों को पावकीदेवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें मौके से ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।