IANS

चीन में 1961 के बाद सबसे ज्यादा गर्मी

बीजिंग, 28 अगस्त (आईएएनएस)| चीन 1961 के बाद इस साल सबसे ज्यादा गर्मी का सामना कर रहा है। यहां औसत तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

चीन के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने कहा कि कुल 55 मौसम निगरानी केंद्र ने रोजाना उच्च तापमान दर्ज किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन के मौसम विभाग प्रशासन के आपातकालीन राहत व जन सेवा विभाग के निदेशक झांग जुकियांग के हवाले से कहा, सामान्य वर्षो की तुलना में जून से 26 अगस्त तक राष्ट्रीय औसत रीडिंग एक डिग्री ज्यादा रही, जबकि ज्यादातर इलाकों में उच्च तापमान ज्यादा रहा और इस साल मौसम अत्यधिक गरम रहा।

चीन में अगस्त में राष्ट्रीय औसत तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, यह सामान्य वर्षो के मुकाबले 1.2 डिग्री ज्यादा रहा।

93 मौसम केंद्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा तापमान दर्ज किए, जिनमें जिलिन, लिओनिंग, इनर मंगोलिया, सिचुआन, हुबेई व शेंडोंग शामिल हैं।

झांग ने कहा कि यांगत्जी नदी के मध्य व निचले भाग में उच्च तापमान का बना रहना फसलों के विकास के लिए हानिकारक है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close