मैक्केन पर सवालों को अनदेखा करने के बाद ट्रंप ने बयान जारी किया
वाशिंगटन, 28 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर व वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्केन के निधन के सवालों पर चुप्पी साधने के बाद आखिरकार एक संक्षिप्त बयान जारी कर उनकी थोड़ी प्रशंसा की है। मैक्केन का 25 अगस्त को निधन हो गया था।
ट्रंप ने सोमवार को लिखा, नीति और राजनीति पर हमारे मतभेदों के बावजूद, मैं अपने देश के सीनेटर जॉन मैक्केन की सेवा का सम्मान करता हूं।
सीएनएन के मुताबिक, बाद में, स्टेट डाइनिंग रूम में ईसाई धर्म के नेताओं से मुलाकात करते हुए ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, हमारी संवेदना और प्रार्थना सीनेटर जॉन मैक्केन के परिवार के साथ है.. और सीनेटर मेक्केन ने हमारे देश के लिए जो कुछ किया है और उसके लिए हम उनकी बहुत सराहना करते हैं।
इससे पहले रविवार को ट्रंप से जब पूछा गया था कि क्या वह मैक्केन को वियतनाम युद्ध का नायक मानते हैं तो उन्होंने चुप्पी साध ली थी।