2020 तक गांवों के हिसाब से नए किफायती मॉडल उतारेगी मारुति सुज़ुकी
कंपनी अगले तीन वर्षों में 10 से अधिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है
भारत में कारों की सबसे बड़ी व्यापार कंपनी मारुति सुज़ुकी जल्द ही देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अपना दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का मानना है कि जल्द ही भविष्य की व्यापार की वृद्धि के लिए मारुति शहर और ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है।
देश के आधे कार बाज़ार पर कब्जा जमा चुकी मारुति सुजुकी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए नई योजनाएं बना रही है। कंपनी की वर्ष 2020 तक कार के 10 से अधिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी का मानना है कि बीते कुछ वर्षों में कार के बाज़ार में एसयूवी मॉडल लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में कारोबार की वृद्धि के लिए कंपनी एसयूवी (स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहन) पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
मारुति सुजुकी वर्ष 2020 तक 20 लाख सालाना का बिक्री लक्ष्य हासिल करने पर काम कर रही है। इसके साथ ही वर्ष 2020 तक गाड़ियों के 10 से अधिक नए मॉडल बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है।