AsianGames2018 : हार के बावजूद सिंधू ने रचा इतिहास, बनाया ये कीर्तिमान
एशियाड बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी बनी पीवी सिंधू
18वें एशियाई खेलों में बैडमिंटन के महिला एकल इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारत की शटलर पीवी सिंधू चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से हार गई हैं। हार के बावजूद सिंधू ने इतिहास रच दिया है। सिंधू हारकर भी एशियाड बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्विट करते हुए एशियाड बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू को बधाई दी है।
PV Sindhu scripts HISTORY!
Our stellar shuttler @Pvsindhu1 has clinched India's FIRST EVER SILVER in Badminton at the #ASIANGAMES. A match that will go down the history of Indian Badminton. Hats off to you @Pvsindhu1 🎉👏✌🏻🇮🇳#AsianGames2018 #KheloIndia pic.twitter.com/63ku3NiBGv
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 28, 2018
फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के खिलाफ 13-21, 16-21 से हार गई। इससे पहले सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
रियो ओलम्पिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू मुकाबले में शुरू से ही दबाव में नजर आईं, उन्होंने पहला गेम 13-21 से हारा। इसके बाद वो दूसरे सेट में तेज़ी से शुरूआती बढ़त बनाने में कामयाब रहीं, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद वो पिछड़ गईं। आखिरकार वो निर्णायक मुकाबले में 16-21 से हार गईं।