IANS

उप्र : सर्राफ से लाखों की लूट में 7 गिरफ्तार

मुरादाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में बदमाशों ने 11 अगस्त को एक सर्राफ राजकुमार से स्कूटी सहित लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए थे। इस मामले में क्राइम ब्रांच और कटघर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ रेकी करने वाले 3 अन्य लोग और लूट का माल खरीदने वाले को भी रविवार शाम को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। लूटी गई स्कूटी और आभूषण बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और कटघर थाना पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। विवेचना में पुलिस को कई तथ्य ऐसे मिले जिसके बाद लूट की कड़ी मिलती गई और मुख्य अपराधियों समेत लूट का माल खरीदने वाले को भी दबोच लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे. रवींद्र गौड़ ने सोमवार को बताया कि इस घटना के बाद टीम लगातार अपराधियों की तलाश में लगी रही। पुलिस ने सीसीटीवी और कुछ अहम सुराग के माध्यम से इनके काफी करीब पहुंचते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले नूर आलम, मुकेश पाल और इमरान उर्फ छोटे को काशीपुर तिराहे से दबोच लिया।

इनसे पूछताछ में सर्राफ की रेकी करने वाले कुलदीप, नब्बू और पप्पू को भी हिरासत में ले लिया गया। वहीं लूट का माल बरामदगी के लिए इन्होंने अमरोहा के हरिकिशन का नाम बताया जिसने लूट के आभूषण खरीदे थे।

पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर करीब दस लाख के जेवर बरामद कर लिए हैं, जबकि अमरोहा के दो अभियुक्त सौरभ और राजीव अभी भी फरार है। उनकी तलाश जारी है। इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close